खास खबर
									
										लोक देवता खेतला जी का वार्षिक मेला धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
									
									
										
										सिरोही ब्यूरो न्यूज़
 पुराना बस स्टैंड देवेश्वर नाथ महादेव मंदिर के निकट लोक देवता खेतला जी का वार्षिक मेला बीती रात्रि धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
 
जिसमें देर रात्रि तक चले सांस्कृतिक प्रोग्राम में खेतला जी सैकड़ो भक्त झूम उठे। सिरोही पुलिस उप अधीक्षक ओमकुमार,सिरोही कोतवाली सीआई बुद्धाराम विश्नोई ओर सेकड़ो नर नारियो समेत गणमान्य जनो ने भजन संध्या में भजनों व नृत्य प्रस्तुति का आनन्द लिया।  ...